25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलिंग पार्टी के दूसरे चरण के प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण

मतदान को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

प्रतिनिधि, मुंगेर. लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों सहित अन्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शनिवार को पोलिंग पार्टी के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. पोलिंग पार्टी के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण माॅडल उच्च विद्यालय, बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय तथा उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल में दिया जा रहा है. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा माॅडल स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों को दिए जा रहे ट्रेनिंग की जानकारी ली. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से भी सवाल जवाब किया. कुछ कर्मियों द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने पर जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार भी लगायी. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी द्वारा मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या अथवा मतदान में कोई परेशानी उत्पन्न हुई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कर्मियों से कहा कि वे जब भी प्रशिक्षण में आएं अपने साथ नोट पैड और कलम जरूर लाएं, ताकि मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताए गए जरूरी बातों को उसमें लिख सकें और प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें