खेल संवाददाता, रांची मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित नेशनल विमेन हॉकी लीग के पहले सीजन में शनिवार को कुल चार मैच खेले गये. इसमें मेजबान हॉकी झारखंड को हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओड़िशा ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया. मैच के पूरे समय में दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं. मैच समाप्ति तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दूसरा गोल नहीं कर सकीं. पहले ओड़िशा की ओर से सोनाली एक्का ने 33वें मिनट में गोल किया. इसके बाद झारखंड की रोशनी ने 49वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. वहीं इससे पहले हुए मैच में हाॅकी हरियाणा ने हॉकी बंगाल को 4-3 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी महाराष्ट्र को 2-1 से हराया. दिन के तीसरे मैच में मिजोरम ने मणिपुर को 3-2 से पराजित किया. वहीं इससे पहले झारखंड सरकार के मुख्य सचिव एल खियांग्ते व खेल निदेशक सुशांत गौरव ने लीग के मैच क अवलोकन किया. मुख्य सचिव का स्वागत हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने किया. मिजोरम और मणिपुर का मुकाबला देखने झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते और खेल विभाग के निदेशक सुशांत गौरव भी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे. मैच के बाद मिजोरम की वान्लालहरियापुति को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है