17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सेक्शन में 200 प्रश्न पूछे जायेंगे, गलत उत्तर पर कटेगा एक अंक

चार हजार से अधिक परीक्षार्थी रविवार को छह परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को एंट्री से पहले त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा.

समस्तीपुर : चार हजार से अधिक परीक्षार्थी रविवार को छह परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को एंट्री से पहले त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा. परीक्षा दोपहर के 2:00 बजे से शुरू होकर 5 बजकर 20 मिनट तक चलेगी. कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो ऑब्जर्वर व एक-एक डिप्टी ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. परीक्षा में चार सेक्शन में कुल 200 प्रश्न रहेंगे. इनमें से 180 प्रश्नों का जवाब देना है. सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा. परीक्षा 720 अंक की होगी. देश की सबसे बड़ी दाखिला प्रवेश परीक्षा यानी मेडिकल स्नातक की नीट यूजी 2024 परीक्षा से जुड़ी अहम सूचना सामने आई है. रविवार को परीक्षा के पहले एक घंटे और आखिरी के आधे घंटे में बायो-ब्रेक नहीं मिलेगा. बायो ब्रेक के बाद छात्र का हर बार बायोमेट्रिक्स से मिलान किया जायेगा. एनटीए ने परीक्षा में पारदर्शिता और नकल में लगाम लगाने के मकसद से नीट यूजी 2024 के नियमों में बदलाव किया है. यदि कोई उम्मीदवार अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा देने भेजता है तो दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा संबंधित उम्मीदवार भविष्य में कभी किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा. इसके अलावा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 का अधिनियमन परीक्षा एजेंसियों को कदाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान है. पेपर खत्म हो जाने के बाद अपनी ओएमआर शीट (ओरिजिनल और ऑफिस कॉपी, दोनों) जमा करना न भूलें. आप अपने साथ सिर्फ टेस्ट बुक लेकर जा सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा जमा की गई शीट पर आपके और एग्जामिनर, दोनों के स्पष्ट हस्ताक्षर हों. भारतीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है. नीट परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर से बाहर नहीं निकलने दिया जायेगा. परीक्षा हॉल या केंद्र के अंदर रफ वर्क के लिए खाली शीट उपलब्ध नहीं करवाई जायेगी. टेस्ट बुकलेट पर उपलब्ध खाली जगह पर ही रफ कार्य करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें