शिवहर.25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पिपराही प्रखंड में शनिवार को डीडीसी अतुल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कम मतदान प्रतिशत वाले पंचायत बेलवा व बसाहिया शैख में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही चुनाव पाठशाला के बाद जागरूकता रैली भी निकाली गयी. रैली में शामिल डीसीओ अंशु कुमारी, डीपीओ आइसीडीएस सीमा रहमान, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन एवं जीविका दीदियों ने घर घर जा कर मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं, चुनाव पाठशाला में डीडीसी ने जीविका दीदियों से कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है. अपने मनपसंद प्रतिनिधि के चुनाव का जरिया है. कहा कि एक एक मत की कीमत को समझते हुए अपना वोट अवश्य डालना चाहिए. जीविका दीदी समाज में जागरूकता ला रही हैं. इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि एक भी वोटर वोट दिए बिना नहीं रहे. इस दौरान पिपराही बीडीओ आदित्य सौरभ ने जीविका दीदियों को बताया कि मतदान केंद्र पर सारी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम करवाया जा रहा है. मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार, एलएस सुरभी कुमारी, सामुदायिक समन्वयक मधुरेश कुमार, आलोक कुमार, निकहत परवीन, धीरज कुमार, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, पीओ मनरेगा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है