कुमार रौशन, दरभंगा. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गयी थी, कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों को तैनाती थी. बिना जांच के एक भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में नहीं जाने दिया जा रहा था. डोर मेटल डिटेक्टर व हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश मिल रहा था. इंट्री गेट पर ही पानी की बोतल, टोपी, बैग, सिगरेट, गुटखा आदि को निकलवा दिया जा रहा था. काय स्थल पर डीआइजी बाबू राम, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सिटी एसपी शुभम आर्य, ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी तैनात थे. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिये चार गेट बनाये गये थे. वहां पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. डोर के उस पार पुलिस अधिकारी हैंड मेटल डिटेक्टर से लगातार जांच कर रहे थे. पानी की बोतल, टोपी, बैग, सिगरेट, गुटखा आदि भीतर नहीं ले जाने दिया जा रहा था. एक इंट्री गेट सिर्फ महिलाओें के लिए बनायी गयी थी. वहां से जांच के बाद महिलाओं को आगे जाने दिया जा रहा था. पीएम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था थी. एसपीजी की टीम सभी चीज की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही थी. तीन पीएसओ को नियुक्त किया गया था. पुअनि निलेश कुमार, पुअनि सावन भारती व पुअनि संजीत कुमार प्रतिनियुक्त किये गये थे. वरीय दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राकेश रंजन वायु सैनिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार में थे. पीएम का एएसएल करने व एंटी सबोटाज जांच के प्रभार में नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य थे. सभा से चार घंटे पूर्व सभी स्थलों की एंटी सबोटाज जांच मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों एवं स्वान दस्ता से की गयी. वायुसेना हवाई अड्डा पर सुरक्षा के संपूर्ण प्रभार में महिला बटालियन सासाराम के समादेष्टा अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. उनके सहयोग में सुपौल के यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमलेश्वर कुमार सिंह थे. सुरक्षा पर लगभग तीन हजार पुलिस के जवान व अधिकारियों को लगाया गया था. राज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर दरभंगा व लहेरियासराय स्टेशन पर भी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क रही. रेल पुलिस बल की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर के सहारे यात्रियों के समान की चेकिंग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है