रून्नीसैदपुर. प्रखंड के रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के वार्ड दो रक्सिया गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि को आग लग जाने के कारण तीन परिवारों के बांस के झांझ, फूस व एस्वेस्ट्स से निर्मित घर जलकर नष्ट हो गया. अग्निपीड़ितों में मो जमशेद की पत्नी बेगम खातून, मो जालिम के पुत्र मो खुर्शीद व रफीकुल हजाम के पुत्र मो मनीर शामिल है. बताया गया है कि शुक्रवार की मध्य रात्रि को अचानक बेगम खातून के घर में आग की तेज लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने मो खुर्शीद व मो मनीर के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसे देख कुछ देर तक आस-पड़ोस में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल फोन पर अग्निशामक कर्मी रौशन कुमार सिंह को दी. सूचना पर अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने काफी मशक्कत के पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में तीनों घर जलकर राख हो गये. वहीं, तीनों घरों में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, मुर्गा व मुर्गी समेत अन्य सामान व रुपये पैसे जलकर नष्ट हो गये. तीनों अग्निपीड़ितों ने कुल मिलाकर करीब 15 से 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान जताया है. रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के सरपंच प्रह्लाद महतो ने घटना की पुष्टि कर सभी पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता देने की मांग सीओ से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है