20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से ही देश में स्वच्छ व निष्पक्ष सरकार का होगा चयन : अधिवक्ता संघ

जागरूकता अभियान में मतदाता, मतदान और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर की मुहिम में शनिवार को अधिवक्ता संघ रोसड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लेकर आम मतदाता को एक-एक वोट के महत्व को बताया.

रोसड़ा : जागरूकता अभियान में मतदाता, मतदान और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर की मुहिम में शनिवार को अधिवक्ता संघ रोसड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लेकर आम मतदाता को एक-एक वोट के महत्व को बताया. कोर्ट परिसर में पैदल मार्च कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संदेश दिया. आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सबों को आगे आकर मतदान करने का आह्वान किया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में जनता को स्वच्छ सरकार चुनने के लिए मतदान करने का अधिकार दिया गया है. बिहार एवं देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अपने-अपने मतदान का प्रयोग कर देश में स्वच्छ और निष्पक्ष सरकार का चयन करें जो भारत को अच्छी दिशा और दशा प्रदान करे. संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र ने कहा कि सजग नागरिक होने के नाते देश के विकास के लिए निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. संघ के पूर्व संयुक्त सचिव ध्रुव नारायण मेहता ने कहा कि प्रजातंत्र में वोट का कीमत आम नागरिक को जानना होगा. अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्वच्छ एवं मजबूत सरकार देश को प्रदान करना चाहिए. ताकि देश विकास कर सके. अधिवक्ता लक्ष्मीकांत यादव ने कहा कि मतदान से ही हमारे देश का विकास कार्यक्रम निर्धारित होता है. मतदाता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि के माध्यम से देश का नीति-निर्धारण एवं समुचित आय-व्यय का लेखा-जोखा के बहस में भाग लिया जाता है. फलतः हमारे देश का समुचित दिशा निर्देश संबंधी कानून बन पाता है. मतदान में निश्चित रूप से भाग लेना आम जनता के हित में आवश्यक है. अधिवक्ता दीनानाथ नायक ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान है. इसमें व्यक्ति देश एवं जन समुदाय के लिए सक्षम प्रतिनिधि चुनकर लोकतंत्र के मंदिर में पांच वर्षों के लिए भेजता है. अधिवक्ता जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि सर्वप्रिय व्यक्ति का चुनाव होना चाहिए. जिससे समाज राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो सके. विधि लिपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण झा ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है. जनतंत्र में मतदाताओं का बहुत महत्व है. मौके पर अधिवक्ता विनोद सिंह, मधुबाला कुमारी, रानी कुमारी, शिवराम कुमार, विपिन कुमार विद्यांजन, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, किशोर कुमार, कृष्ण भगवान झा, राजीव कुमार उपाध्याय, रामकृष्ण झा, अमित कुमार, ललन कुमार मिश्रा, चंदन सहनी, अरुण भारती, मोहन सिंह, नारायण सिंह, विकास नायक, शंभू मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें