बिथान. थाना क्षेत्र के गंगोली गांव के एक ट्रैक्टर चालक को शुक्रवार की
देर रात अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांगुली गांव
निवासी 35 वर्षीय प्रवीण पासवान के रूप में की गई है. पुलिस हत्यारों कीतलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के कारण व अपराधियों का अभी तक
पता नहीं चल सका है. ट्रैक्टर चालक के रिश्तेदार ने बताया कि प्रवीनशुक्रवार की रात में उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर ट्रैक्टर के साथ
बुलाया. लेकिन, रात में घर वापस नहीं आने पर पर परिजन ने सुबह में खोजबीनकी, तो बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के गंगोली एवं बखरी जाने वाले
मुख्य सड़क के पास एक खेत में लाश मिली. लाश को देखने से पता चलता है किबदमाशों ने चालक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जाता है
कि ग्रामीण एवं परिजनों ने घटनास्थल से लाश उठाकर गंगोली गांव ले आए औरएक गुप्त मीटिंग कर किन्ही से मुआवजे की मांग दिनभर किया. लेकिन, बात
नहीं बनने पर किसी ने घटना की जानकारी बखरी थाना को दी. घटना की जानकारीमिलते ही बखरी थाना के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को
अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. जबकि मृतक कीपत्नी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम
के बाद कुछ पता चल सकता है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.महावीर ज्वेलर्स के कारोबारी से पूछताछ जारी
समस्तीपुर :
स्थानीय रेल पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम शहर के गोला रोड स्थित महावीर ज्वेलर्स में छापेमारी कर कारोबारी मदन साह को उठाया था. जिससे शनिवार को भी पूछताछ की गई. सूत्रों की मानें तो फिलहाल आभूषण की रिकवरी में पुलिस जुटी हुई है. जिससे अनुसंधान की दिशा को और भी बल मिलेगा. बताते चलें कि गत 28 अप्रैल को 13508 गोरखपुर-आसनसोल ट्रेन के बी 1 के बर्थ 39 में उदयपुर के रहने वाले जयनंदन मिश्रा परिवार सहित सफर कर रहे थे. इस दौरान दलसिंहसराय के आउटर सिग्नल के पास चोर पर्स लेकर ट्रेन से कूद गया. जिसमें लाखों रुपये के सोने के जेवर थे. बाद में बछवाड़ा रेल पुलिस के हत्थे चढ़े युवक ने समस्तीपुर में दुकान में जेवरात बेचने की बात बतायी है. इसके बाद महावीर ज्वेलर्स के यहां रेल पुलिस ने छापेमारी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है