16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ अभियान को बनाएं सफल : डीपीआरओ

सात मई को शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे तक सोशल मीडिया पर चलेगा अभियान

बोकारो. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व सभी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने हैशटैग ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने दी. श्री पांडेय शनिवार को समाहरणालय सभागार में मीडिया से बात कर रहे थे. डीपीआरओ श्री पांडेय ने कहा : भारत निर्वाचन आयोग, मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड के निर्देश पर सात मई को शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे के बीच सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ सोशल मीडिया कैम्पेनिंग संचालित किया जाना है. अभियान को सफल बनाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा रहा है. सभी विद्यालय, कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, स्थानीय भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा. स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा : अभियान लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. आमजन विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों से संबंधित वीडियो व फोटो को हैशटैग ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करेंगे. साथ ही @ECISVEEP, @ceojharkhand, @election95291, @BokaroDc को टैग करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में शामिल मीडिया प्रतिनिधि जिन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सहमति जताई थी, उनके मतदान को लेकर सुविधा केंद्र का निर्धारण पोस्टल बैलेट व पीडीबल्यूडी कोषांग द्वारा कर दिया गया है. 18 से 21 मई के बीच सुबह 09.30 बजे से शाम पांच बजे तक संयुक्त श्रम भवन सभागार कैंप-02 में मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें