धालभूमगढ़. कनास पंचायत की छौड़िया और छविसा के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया था. जानकारी मिलने पर एसडीओ सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, सीओ समीर कच्छप, डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी राजेंद्र मुंडा शनिवार को गांव पहुंचे. ग्रामीणों के साथ वार्ता की. एसडीओ ने पंपू घाट पुल निर्माण स्थल और नरसिंहगढ़ रेल फाटक के पास मुख्य सड़क का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने पुल और सड़क की मांग को लेकर मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है. एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में उच्चाधिकारी को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क से गांव तक नक्शे में सड़क है. इसका निर्माण नहीं हो पाया है. जल्द ही इसका निर्माण कराया जायेगा. पुल के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार होगा. एसडीओ के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए ग्रामीणों ने मतदान करने का निर्णय लिया. एसडीओ ने ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलायी. मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर बलराम सिंह, विश्वजीत गोप, अशोक मंडल, मुकेश सिंह, साहब राम मुर्मू, दुलाराम हांसदा, बादल मंडल, शंकर मंडल, नीतीश सिंह, बुद्धेश्वर मुर्मू, वृंदावन मिश्रा, जगन्नाथ मंडल समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है