रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा के द्वितीय चक्र के नैक मूल्यांकन और एक्रिडिशन के लिए शनिवार को प्राचार्य डॉ अबरार अहमद के नेतृत्व में 2022-23 की एनुअल क्वालिटी एश्यूरेंस रिपोर्ट (एक्यूएआर) सफलतापूर्वक अपलोड कर दी गयी. इस मौके पर कॉलेज आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रमोद कुमार सिंह और टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे. प्राचार्य डॉ अहमद ने बताया कि कॉलेज द्वारा इससे पूर्व सत्र 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की एक्यूएआर रिपोर्ट पूर्व में ही अपलोड की जा चुकी है. रिपोर्ट अपलोड होने पर प्राचार्य ने पूरी टीम को बधाई दी है. प्राचार्य ने छह मई को आक्यूएसी की बैठक भी बुलायी गयी है, जिसमें सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है