रांची. गोस्सनर कॉलेज और शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच शनिवार को एक एमओयू किया गया. इसके तहत शोतोकान कराटे कॉलज के विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देगी. मौके पर शोतोकान कराटे के महासचिव व वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक मानस सिन्हा ने कहा कि सेल्फ डिफेंस आज की अनिवार्य जरूरत है. इस अवसर पर कॉलेज की प्रो इंचार्ज डॉ इलानी पूर्ति, बर्शर प्रो प्रवीण सुरीन, डॉ अजय कुमार, डॉ प्रशांत गौरव सहित अन्य मौजूद थे.
रांची जिला वुशु प्रतियोगिता आज
रांची जिला वुशु प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में वुशु हॉल में किया जायेगा. इस 20वीं वुशु प्रतियोगिता में रांची जिला के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के खिलाड़ी और पदाधिकारी भाग लेंगे. इसकी जानकारी देते हुए रांची जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र दूबे ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. इसकी शुरुआत सुबह नौ बजे किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है