बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के पुरानी बाइपास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड द्वारा गोली चलाने से एक महिला ग्राहक जख्मी हो गयी है. घटना शनिवार के दोपहर की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नयी बाइपास निवासी निवासी प्रमोद कुमार उर्फ़ कैलू बैंक के भीतर मोबाइल से बात कर रहा था. मोबाइल से बात करते देख बैंक के गार्ड नीतीश ने उसे बैंक परिसर में मोबाइल से बात करने से उसे रोका. इसी लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस बीच प्रमोद कुमार उर्फ़ कैलू मोबाइल से फोन कर तीन – चार और लोगों को बुला लिया और गार्ड के साथ मारपीट करने लगा. इस पर गार्ड ने गोली चला दी. गोली दीवार से जा लगी और दीवार से निकले कंक्रीट से बैंक में मौजूद बरियारपुर गांव निवासी सुमित्रा देवी को जा लगी. एएसपी ने बताया कि जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. वही पुलिस बैंक के गार्ड नीतीश कुमार से पूछताछ के साथ ही मामले की सच्चाई पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है