मसौढ़ी. पुनपुन थाना के अकौना गांव स्थित एक किराना दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान के ऊपर मकान में भी आग लग गयी जिससे मकान में रखा गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया. हालांकि घर में मौजूद सदस्य आसपास के लोगों की मदद से दूसरे की छत के सहारे भाग कर अपनी जान बचायी, लेकिन किराना दुकानदार हरिपाल सिंह का पुत्र रिन्केश सिंह उर्फ धारी झुलस गया. गंभीर स्थिति में उन्हें पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इधर सूचना पाकर पुनपुन पुलिस व अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. अगलगी में करीब पांच से छह लाख की क्षति हुई है. बताया जाता है कि संकीर्ण गली होने की वजह से मौके पर अग्निशमन की गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकी.आसपास के लोगों के प्रयास व मोटर चालू कर आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक दुकान व मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. आग कैसे लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया था लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो किराना दुकान में पेट्रोल भी रखता था और इसका वह खुदरा बिक्री करता था.बताया जाता है कि किसी को पेट्रोल देने के दौरान आग पकड़ लिया. इधर पुनपुन पुलिस गैस सिलिंडर विस्फोट होने और दुकानदार के जख्मी होने की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है