13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोड़ाहीर कुंभकार टोला के ग्रामीणों ने पानी के लिए किया प्रदर्शन

सिंदूरपुर पंचायत अंतर्गत कोड़ाहीर कुंभकार टोला में नल-जल योजना से जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को खाली बाल्टी व डेगची के साथ पेयजल व स्वच्छता विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया

चार साल पहले गांव में बिछायी है पाइपलाइन, पर अब तक नहीं पहुंचा सप्लाई का पानी

बलियापुर.

सिंदूरपुर पंचायत अंतर्गत कोड़ाहीर कुंभकार टोला में नल-जल योजना से जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को खाली बाल्टी व डेगची के साथ पेयजल व स्वच्छता विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि चार साल पूर्व टोला में पाइपलाइन बिछाया गयी थी, लेकिन अब तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला. मामले को ले ग्रामीण एक माह पूर्व विभाग के एसडीओ से मिले थे. लेकिन आश्वासन के बाद भी पानी सप्लाई चालू नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है. कुंभकार टोला की आबादी करीब पांच सौ है. चापाकल के अधिकतर चापाकल खराब हैं. ग्रामीणों को पेयजल के लिए एक किमी दूर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जलापूर्ति चालू नहीं हुई तो प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में दिवाकर कुंभकार, अर्जुन कुंभकार, सतीश कुंभकार, वासुदेव कुंभकार, धर्मेंद्र कुंभकार, धनंजय कुंभकार, रूपचंद कुंभकार, सुनील कुंभकार, चंपा देवी, मेनका देवी, आदोरी देवी, निर्मला देवी, चंपा देवी, माधुरी देवी, पिंकी देवी, नमिता देवी, मिट्ठू देवी, सुंदरी देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें