सिजुआ. डेंजर जोन के रूप में चिह्नित मोदीडीह कोलियरी की 6/10 कॉलोनी एवं बस्ती का निरीक्षण करने शनिवार को पुटकी सीआइ सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों की टीम बस्ती पहुंची. टीम ने डोर टू डोर जोकर सूची तैयार की. बस्ती का सर्वे करने के क्रम में काॅलोनी एवं बस्ती के लोगों ने अंचल से आयी टीम के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. लोगों ने बताया कि मोदीडीह कोलियरी के अधीन संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा पैच में बिना जानकारी के 29 अप्रैल को अचानक ब्लास्टिंग की गयी थी, जिससे कई आवासों में दरारें आ गयी थी. इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया तो लोगों को धमकी दी गयी. कहा कि जानमाल का भी खतरा हमेशा बना रहता है. बावजूद इसके हमलोग यहां रहने को विवश हैं. ग्रामीणों की सभी बातों को सुनने के पश्चात सीआइ छत्रधारी रविदास ने कहा कि सभी मामलों की रिपोर्ट बनाने के बाद उच्च अधिकारी को इससे अवगत कराया जायेगा. सीआइ ने बताया कि आठ प्रभावित लोगों की सूची फिलहाल तैयार की गयी है, जो परियोजना के नजदीक रह रहे हैं. निरीक्षण मे सीआई के साथ अंचल अमीन पंकज महतो, बासुदेव महतो, सूरज महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है