12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रीड़ा भारती का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर 12 से, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

क्रीड़ा भारती की ओर से छह साल से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल शिविर एसकेपी विद्या विहार में 12 मई से चलेगा. यह 19 मई तक प्रत्येक दिन सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक आयोजित होगा.

देवघर.

क्रीड़ा भारती देवघर जिला इकाई की ओर से शनिवार को आइएमए हॉल में जिलाध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने प्रेसवार्ता की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रीड़ा भारती की ओर से छह साल से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर बंपास टाउन मुहल्ला स्थित एसकेपी विद्या विहार में 12 मई से 19 मई तक प्रत्येक दिन सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक आयोजित होगा. शिविर में प्रतिभागियों को आठ तरह के खेल का विशेषज्ञ कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इतना ही नहीं प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले व्यक्ति अपना अनुभव बच्चों के साथ साझा करेंगे.

अभिभावकों के लिए योग प्रशिक्षण का आयोजन

जिला मंत्री कुमार गौरव ने कहा कि इस आयोजन में अभिभावक के लिए भी बहुत कुछ है. बच्चों को कैंप में लेकर आने वाले अभिभावक हर दिन योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. गौरव ने बताया कि आप कई स्थानों से पंजीयन पत्र प्राप्त कर सकते है. उसे जमा करने की अंतिम तिथि नौ मई तय की गयी है. सभी बच्चे एक ही तरह के पोशाक में समरूपता का भाव भी प्रदर्शित करेगा. इसके लिए क्रीड़ा भारती निर्धारित शुल्क भी लेगा.

शिविर के उद्देश्य की सह मंत्री ने दी जानकारी

प्रदेश सह मंत्री संजीत राय ने कहा कि शिविर का आयोजन खेल के साथ-साथ बच्चों के मानसिक और चारित्रिक विकास में सहायक सिद्ध होगा. खेल के लिए उचित मैदान की कमी व खेल के लिए सही वातावरण नहीं मिलने से बच्चे तनावग्रस्त और मोबाइल में उलझे रहते हैं, जो चिंतनीय है. क्रीड़ा भारती अभिभावकों से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को भेज कर क्रीड़ा भारती द्वारा स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में चल रहे प्रयास को बल दें. मौके पर संरक्षक रामप्रवेश सिंह, डॉ आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सुधांशु जजवाडे, मिंटू सिंह, पूर्व जिला मंत्री अमित सिंह, योगासन प्रमुख अशोक कुमार, मंत्री कुमार गौरव, सह मंत्री गोपेश्वर नाथ गोपी, अभिषेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, सह कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, बंशीधर दूबे, गौरव शंकर, अनुप राय, सौरव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू सिंह, प्रह्लाद कुमार, अमित राव, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, विमल कुमार, मोहन मधुप, राजीव कुमार, मनीष चंद्रवंशी, राज जायसवाल आदि मौजूद थे.

* छह साल से 13 साल के बच्चे ले सकेंगे शिविर में हिस्सा

* बच्चों को छोड़ने आने वाले अभिभावकों के लिए लगेगी योग कक्षाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें