– जिले के तीन सेंटर पर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा शुरू
मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा शहर के तीन केंद्रों पर शनिवार से शुरू हो गयी. तीनों केंद्रों पर जिले के कुल 1064 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है. परीक्षा सेंटरों में इंटरस्तरीय राजकीय बालिका विद्यालय, मोक्षदा बालिका विद्यालय और क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल है. पहली पाली में हिंदी, बंग्ला, उर्दू एवं मैथिली व दूसरी पाली में संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपूरी विषयों की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 476 उपस्थित व 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 512 छात्रों के सेंटर बनाये गये थे. जबकि दूसरी पाली में 660 उपस्थित व 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. कुल 713 परीक्षार्थियों की सीट थी. डीइओ ने कहा कि सभी सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. किसी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. परीक्षा को लेकर सभी सेंटर पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी व जवान की तैनाती की गयी थी. उधर, पहले दिन की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी के चेहरा खिल उठा था. छात्र मयंक कुमार, अवनिश कुमार, काेमल, श्वेता आदि छात्रों ने कहा कि हिंदी विषय से पूछे गये सवाल काफी आसान थे.
.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है