हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा तीन नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय के अंदर हुई गोलीबारी की घटना के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पूरे इलाके में पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. केंद्रीय बल के जवान इलाके में गश्त लगा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक गुट का कहना है कि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार तो किया है, लेकिन मुख्य आरोपी शेख साजिद अभी भी फरार है. लोगों का आरोप है कि चूंकि मुख्य आरोपी स्थानीय विधायक कल्याण घोष का करीबी है, इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. हालांकि श्री घोष ने इससे इंकार किया है. मालूम रहे कि गोलीबारी की इस घटना के बाद तृणमूल ने शेख साजिद, भोला चक्रवर्ती और अजहर लश्कर को निलंबित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है