Bajrang Punia Suspended: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने सस्पेंड किया है. इसके बाद बजरंग पुनिया की पेरिस ओलंपिक के लिए दावेदार खतरे में आ गई है. नाडा ने ये फैसला बजरंग पुनिया द्वारा मूत्र का नमूना जमा नहीं कराने के बाद लिया है. आपको बता दें कि नाडा ने 10 मार्च को सोनीपत में चयन परिक्षण रखा, इसमें बजरंग पुनिया ने अपना यूरिन सैंपल जमा नहीं कराया था, जिसके बाद नाडा ने पुनिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
Bajrang Punia Suspended: NADA ने बजरंग पुनिया को निलंबित
NADA ने कहा, ‘पैराग्राफ 4:1:2 के अधीन और NADR 2021 के अनुच्छेद 7.4 के तहत आखिरी फैसले से पहले आपको इस मामले में सुनवाई में किसी भी टूर्नामेंट या खेलों में शामिल होने से तुरंत अस्थायी रूप से निलंबित किया जाता है.’ अगर बजरंग पुनिया पर लगे आरोप बरकरार रहते हैं, तो टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले इस पहलवान को चयन ट्रायल से रोक दिया जाएगा. अभी तक किसी भी भारतीय पहलवान ने 65 किग्रा वर्ग में कोटा नहीं जीता है.
Bajrang Punia Suspended: बजरंग ने नाडा अधिकारियों को किया था मना
बजरंग पुनिया ने कुछ महीने पहले समाप्त हो चुकी डोप संग्रह किटों का आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनके सवालों का जवाब नहीं दिया है. डोप संग्रहकर्ता अधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया कि बजरंग पुनिया बताए जाने के बावजूद चला गया कि इससे मना करने के बाद डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने के लिए उन्हें नोटिस दिया जाएगा.