IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग टीम का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से टीम को पांच मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और पांच हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, पंजाब किंग्स की तो, पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चार जीत और छह हार के साथ पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर काबिज है. चेन्नई को आज इस मुकाबले में पंजाब के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत की तलाश होगी.
IPL 2024: टॉस हारकर रुतुराज ने ये कहा
हम बस अपनी प्रक्रिया पर कायम हैं और छोटी-छोटी चीजें सही कर रहे हैं. हम विपक्ष के ट्रैक रिकॉर्ड को नहीं देखते हैं, हम खुद पर ध्यान केंद्रित करते हैं और देखते हैं कि हम क्या सही कर सकते हैं. इस सीजन में बहुत सारी चोटें, फ्लू और जबरदस्ती बदलाव हुए हैं इसलिए हमें अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा है. मैं कहूंगा कि 10 टॉस हारना लेकिन 5 गेम जीतना सकारात्मक है.
IPL 2024: टॉस जीतकर/हारकर सैम करण ने ये कहा
हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. दिन का खेल, कोशिश करें और देखें कि यह कैसा खेलता है और इसका पीछा करें. हमें वही टीम मिली है. हमने एक ही टीम के साथ दो बहुत अच्छी जीत हासिल की है. परिस्थितियां हर जगह समान होनी चाहिए, यह अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के बारे में है.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से चेन्नई ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स को 14 मुकाबलों में जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना 30 मुकाबला खेल रही हैं. पंजाब किंग्स को आज चेन्नई के खिलाफ अपनी 15वीं जीत की तलाश होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपनी इस जीत की लय को कायम रखना चाहेगी.
खेले गए मैच: 29
चेन्नई सुपर किंग्स जीते: 15
पंजाब किंग्स जीते: 14
IPL 2024: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगारगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
जॉनी बेयरस्टो, सैम करण (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह