Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के मतदान 20 मई को होने वाली है. झारखंड में पांचवें चरण के लिए तीन सीटों पर मतदान होने वाले हैं. तीनों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. सभी सीटों के नामांकन के बाद स्कूटनी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. अब प्रत्याशी 6 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन सीटों में हजारीबाग, कोडरमा और चतरा है. झारखंड में लोकसभा के अलावा गांडेय की हाई प्रोफाइल सीट के लिए भी नामांकन हुआ है.
चतरा से कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
चतरा लोकसभा सीट से कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं. इसमें बीजेपी के कालीचरण सिंह, कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी और बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद नागमणि मैदान में हैं. इनके अलावा 20 अन्य उम्मीदवारों ने भी पर्चा दाखिल किया है. सोमवार 6 मई को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है. आपको बता दें कि चतरा में 20 मई को चुनाव होने वाले हैं.
Also Read : पीएम ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- SC,ST और OBC का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देने की तैयारी
कोडरमा से 17 प्रत्याशी चुनाव में उतरे है
कोडरमा लोकसभा सीट से कुल 17 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. इन सभी प्रत्याशियों की स्क्रूटनी हो चुकी है. 6 मई को कोडरमा की सीट के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. अगर उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से अन्नपूर्णा देवी पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं इंडिया गठबंधन से कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) के विनोद सिंह को टिकट मिला है.
हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनाव में
हजारीबाग लोकसभा सीट से स्क्रूटनी के बाद कुल 17 उम्मीदवारों ने चुनाव में उतरने की तैयारी की है. सभी प्रत्याशियों की जांच करने के बाद चुनाव आयोग ने इन्हें योग्य माना है. हजारीबाग सीट के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि सोमवार 6 मई को है. इस सीट से बीजेपी ने विधायक मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जय प्रकाश पटेल को टिकट दिया है.
गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि
झारखंड की हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी गांडेय विधानसभा सीट के लिए भी 6 मई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पर्चा भरा है. वहीं बीजेपी ने दिलीप वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. गांडेय विधानसभा सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए योग्य माने गए है.
Also Read : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया आक्रमण, कहा- इनका सिर्फ एक लक्ष्य भ्रष्टाचारी बचाओ