– 06454-242531 नंबर पर कर सकते हैं शिकायतपूर्णिया. जिले में भीषण गर्मी को लेकर पीएचईडी विभाग अलर्ट मोड में है. जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बंद हुए सरकारी चापाकलों की मरम्मत पीएचईडी द्वारा की जा रही है. जिले के चौदहों प्रखंडों में चापाकल की मरम्मत कार्य जारी है. जिले में बंद पड़े चापाकल को चालू करने के लिए सभी 14 प्रखंड में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मत करेगा. इसकी मॉनिटरिंग खुद लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता मुकेश प्रसाद विश्वास कर रहे हैं. जिले में तेरह हजार से अधिक सरकारी चापाकल है. इधर राहत वाली बात है कि पूर्णिया में जमीन के नीचे की पानी का लेयर सामान्य है. पानी का लेयर नीचे नहीं गया है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश प्रसाद विश्वास ने बताया कि पूर्णिया में पानी का लेयर सामान्य है.
एक फोन पर ठीक होंगे खराब चापाकल :
आपके क्षेत्र का चापाकल खराब है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस एक फोन घुमाइए आपका चापाकल दुरुस्त कर दिया जाएगा. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश प्रसाद विश्वास ने बताया कि पीएचईडी द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत किया जा रहा है. ताकि गर्मी के मौसम में किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए तरसना नहीं पड़े. चापाकल मरम्मत को लेकर जिला पीएचईडी कार्यालय में टॉल फ्री नंबर स्थापना की गयी है. इसके लिए एक 06454-242531 जारी किया गया है. इस नंबर पर जिले भर के कोई भी व्यक्ति फोन कर अपने क्षेत्र के खराब पड़े चापाकल के बारे में जानकारी दे सकता है. इसके अलावा हर घर नल और पानी की लेयर कम होने की भी जानकारी जारी किए गए नम्बर पर दे सकते हैं. इसके बाद विभागीय स्तर पर उसे ठीक करने की व्यवस्था की जाएगी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा जिला में सरकारी चापाकलों का सर्वेक्षण किया गया है. जिसमें जिला के 14 प्रखंडों में चापाकलों की संख्या 13 हजार अधिक है. इसमें से करीब 400 नगर निगम क्षेत्र में स्थापित है. इसी चापाकल में से जो खराब पड़े हैं या शिकायतें मिल रही है उसे त्वरित गति से रिपेयरिंग किया जा रहा है. चापाकल में आई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को दूर की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है