27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- नहीं खत्म होने देंगे आरक्षण

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में दो दौर की वोटिंग हो गई है. पांच चरणों का मतदान अभी बचा हुआ. वहीं सियासी दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. निजामाबाद में एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी अगर एक बार फिर सत्ता में आती है तो तो आरक्षण हटा दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस गलत कह रह है. उन्होंने कहा कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे

बीजेपी आरक्षण विरोधी नहीं- अमित शाह
तेलंगाना के निजामाबाद में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पिछले 10 साल से सत्ता में हैं. उन्होंने बहुमत का इस्तेमाल किया धारा 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने, राम मंदिर बनाने और पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए. वहीं रैली में बोलते हुए शाह ने कहा कि मेरे वीडियो को एडिट किया गया है. विपक्ष तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है. रेवंत रेड्डी का कहना है कि अगर आप फर्जी वीडियो बनाते हैं तो दिल्ली पुलिस उनके पीछे है. आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं?

एक ही है कांग्रेस और ओवैसी का वोटबैंक- अमित शाह
तेलंगाना में चुनावी रैली के दौरान अमित शाह कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जब तक संसद में बीजेपी का एक भी सांसद है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. कांग्रेस और एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनका वोट बैंक एक ही है. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई की तेलंगाना की 17 में 10 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

400 सीट के आंकड़े की ओर बढ़ेंगे- अमित शाह
इससे पहले आंध्र प्रदेश के धर्मवरम में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली की. रैली में बोले हुए उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद 400 सीट के आंकड़े की ओर बढ़ेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले दो दौर के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी को मिली सीट की संख्या 100 से अधिक हो गई होगी. शाह ने धर्मवरम में एनडीएम की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित इस गठबंधन का कोई भी नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं है, जबकि दूसरी ओर पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है.

वहीं, शाह ने सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी और अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना ने गुंडों और अपराधियों के कथित शासन, राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रेत माफिया को समाप्त करने के लिए गठबंधन किया है. शाह ने रैली में कहा कि देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. आम चुनाव के पहले दो चरण समाप्त हो चुके हैं. पहले दो चरण में मोदी 100 सीट पाकर आगे हैं. तीसरे चरण में वह 400 से ज्यादा सीट हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया और धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा, तेदेपा और जनसेना गठबंधन की लड़ाई को ताकत देने के लिए आंध्र प्रदेश आए हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Congress: लवली के बाद राधिका खेड़ा ने भी छोड़ा कांग्रेस, कहा- लड़की हूं लड़ सकती हूं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें