11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

ताराबाड़ी. गुप्त सूचना के आधार पर ताराबाड़ी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग दो लाख मूल्य के 20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि नशा सेवन के रूप में स्मैक का कारोबार करने की सूचना मिल रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर ताराबाड़ी थाना चौक के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान 20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर कुर्साकांटा के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी मो इकराम पिता मो नौशाद को गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

145 बोतल शराब बरामद

कुर्साकांटा.

सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान डुमरिया के बैठा टोला के निकट चौराहे से नेपाल तरफ से शराब का खेप लेकर आ रहे कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस वाहन को देखते हीं कारोबारी शराब का बोरा फेंककर मक्का का खेत व अंधेरा का लाभ उठाते हुए नेपाल की तरफ भागने में सफल रहे. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कारोबारी शराब का कार्टून फेंककर नेपाल तरफ भागने में सफल रहा. फेंके गये बोरे की तलाशी ली गई तो बोरे से 145 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ.

40 लीटर शराब बरामद

कुर्साकांटा.

कुर्साकांटा थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर कोतहपुर वार्ड संख्या 09 से छापेमारी कर शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोतहपुर वार्ड संख्या 09 में देवनारायण सिंह पिता नित्यानंद सिंह अपने घर में शराब रखकर तस्करी करता है. मिली सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गयी तो छापेमारी में गिरफ्तार कारोबारी देवनारायण सिंह के घर से गैलन में रखा 40 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई. शराब बरामद व गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें