20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतापुर वार्ड नंबर 10 पासवान टोला के लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा सड़क नहीं तो वोट नहीं

बसंतपुर प्रखंड के ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड नंबर 10 पासवान टोला के मतदाताओं ने वार्ड में सड़क नहीं रहने पर रविवार को प्रदर्शन किया

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड नंबर 10 पासवान टोला के मतदाताओं ने वार्ड में सड़क नहीं रहने पर रविवार को प्रदर्शन किया. साथ ही सात मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार करने की बात कही. प्रदर्शन के दौरान वार्डवासी मतदान केंद्र संख्या 46 के मतदाता मुनेश्वर पासवान, अशोक पासवान, उदय पासवान, लक्ष्मण पासवान, उपेंद्र पासवान, नरेश महतो, शम्भू पासवान, प्रकाश पासवान, लाल पासवान, विनोद पासवान, दामोदर पासवान, पुरन पासवान, महेंद्र पासवान, शम्भू पासवान, प्रभु पासवान, मंजुला देवी, परमेश्वरी देवी, बेचनी देवी, रासो देवी आदि ने कहा कि इस वार्ड से सीतापुर स्थित एसएच 91 मुख्य सड़क की दूरी तीन किलोमीटर है. आजादी के लगभग 77 साल बीतने को है. लेकिन अब तक यहां सड़क नहीं बना है. बरसात के दिनों में प्रसूती महिला को खटिया पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ता है. यहां के बच्चे स्कूल के अभाव में अनपढ़ हैं. यहां पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है. अगर बच्चों को पढ़ाना होता है तो गांव से दूर के स्कूल में भेजना पड़ता है. आसपास के क्षेत्र में अस्पताल नहीं है. जब तक लोग वीरपुर पहुंचेंगे, तब तक उनकी मौत हो जाएगी. अब तक जितने भी प्रतिनिधियों ने चुनाव के दौरान वोट लेने और जीतने के बाद सड़क निर्माण का वादा किया था, उस वादा को पूरा नहीं किया. इसलिए हमलोग लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय बसंतपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस मतदान केंद्र पर कुल 1049 मतदाता हैं. जो सड़क निर्माण के मांग की जिद्द पर अड़े हैं और लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर वोट का बहिष्कार करने की बात पर अडिग हैं. वहीं वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि इस प्रकार की जानकारी अब तक नहीं मिली है. यदि ऐसी बात है तो वोटरों से मिलकर समस्या की जानकारी ली जाएगी और उसके निदान को लेकर आवश्यक पहल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें