पूर्णिया. निर्माणाधीन गोदाम की सीढ़ी से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना रविवार को सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरो माइल के पास हुई. मृतक मजदूर बनमनखी निवासी शिव नंदन (22 वर्ष) बताया गया. मृतक के साथ काम कर रहे राजमिस्त्री अमित कुमार ने बताया कि गुलाबबाग जीरो माइल के पास तीन महीने से बबलू गुप्ता के गोदाम का निर्माण का काम चल रहा है. गोदाम में रोजाना की तरह आज भी काम चल रहा था. इसी क्रम में शिव नंदन का संतुलन बिगड़ गया और गोदाम की सीढ़ी से सर के बल जमीन पर जा गिरा. उसका सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में अन्य तीन मजदूर की मदद से घायल शिव नंदन को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया. इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मजदूर के परिजन को दी गई. इधर मृतक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, चीख -पुकार मच गई.मृतक के परिजन गोदाम संचालक से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. परिजनों का कहना है कि अगर शिव नंदन सेफ्टी हेलमेट लगाकर काम कर रहा होता तो आज दुर्घटना में उसकी जान बच जाती.मृतक अविवाहित था.सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया गया है.घटना की प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है