हजारीबाग.
हजारीबाग लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता के पास कुल 6.90 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने मास्टर डिग्री ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की है. उनकी आमदनी का स्त्रोत वकालत है. निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी सलाना आय पांच लाख 43 हजार 500 रुपये वर्ष 2023-24 में दिखाया गया है. उनके पास छह लाख 90 हजार रुपये की संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति के रूप में एक लाख 46 हजार 695 रुपये है.झापा प्रत्याशी :
झापा प्रत्याशी राजकुमार के पास नगद राशि 35 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास साढ़े आठ लाख रुपये है. उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. निर्वाचन आयोग में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उनकी आमदनी का स्त्रोत बस सर्विस है. उनके पास 16 बस है. कुल कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. वर्ष 2023-24 में उनकी कुल आमदनी छह लाख 71 हजार 500 रुपये है. इसके अलावा 13 लाख 83 हजार रुपये का अचल संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार विभिन्न बैंकों में एक करोड़ 80 लाख रुपये का लाेन भी है.लोकहित अधिकार पार्टी :
लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कुंज बिहारी कुमार के पास नगद एक लाख 10 हजार रुपये है. इसके अलावा चल संपत्ति पांच लाख 70 हजार और अचल संपत्ति करीब 50 लाख रुपये है. निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार इनके ऊपर बैंक ऑफ इंडिया में केसीसी लोन 70 हजार रुपये है. कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वह इंटर पास है. इनका आय का स्त्रोत ब्लिडिंग मैटेरियल सप्लाई से होता है. इनके पास एक वाहन सेलेरियो है. वर्ष 2023-24 में वह इंकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है.भागीदारी पार्टी पी प्रत्याशी :
भागीदारी पार्टी पी के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रजापति के पास 50 हजार नगद है. वह आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आते हैं. उनका आय का मुख्य स्त्रोत वकालत है. वह बीएएलएलबी की डिग्री हासिल की है. इनके पास जय नगर अंचल पतरातू में आवासीय भवन है. कीमत करीब 25 लाख रुपये है. उनके पास एक स्कॉर्पियो भी है. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक :
पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी निशांत कुमार सिन्हा के पास डेढ़ लाख रुपये नगद और उनकी पत्नी के पास 40 हजार रुपये है. संयुक्त रूप से करीब 20 एकड़ जमीन है. आय का मुख्य स्त्रोत वकालत और घर से आने वाला किराया के रूप में है. उनकी पत्नी शिक्षिका है. निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार वे बीएससी, डिग्री इन सिविल इंजीनियरिंग, एलएलबी, एलएलएम की डिग्री हासिल की है. वर्ष 2023-24 में चार लाख दो हजार 680 रुपये का आमदनी है. इनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इनके पास टाटा सफारी और एक लाइसेंसी बंदूक भी है.निर्दलीय प्रत्याशी मो सिराज :
निर्दलीय प्रत्याशी मो सिराज के पास एक लाख रुपये की चल संपत्ति और 30 लाख की अचल संपत्ति है. उनके पास 10 हजार नगद और उनकी पत्नी के पास पांच हजार रुपये है. वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं. निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार आय का स्त्रोत कृषि और ट्रस्ट है. वह मैट्रिक पास हैं. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.बसपा :
बहुजन समाज पार्टी के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मो मोइनुउद्दीन अहमद के पास करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके पास 73 हजार 650 रुपये का लोन है. शपथ पत्र के अनुसार 2017-18 में दो लाख 41 हजार 373 रुपये आमदनी था. आय का मुख्य स्त्रोत बिजनेंस है और उनकी पत्नी नर्सिंग के अलावा गृहिणी है. इनके पास डेढ़ लाख रुपये नगद है. आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. शैक्षणिक योग्यता बीए ऑनर्स है.निर्दलीय प्रत्याशी शशि भूषण :
निर्दलीय प्रत्याशी शशि भूषण केशरी के पास 51 हजार रुपये नगद है. इन पर तीन आपराधिक मामला विभिन्न थानों में दर्ज है. निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार ये इंटर पास हैं. आय का मुख्य स्त्रोत बिजनेंस है.कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया :
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार के पास 50 हजार रुपये नगद और उनकी पत्नी के पास 25 हजार रुपये है. निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास बोलेरो, ट्रैक्टर है. कुल कीमत सात लाख 12 हजार 198 रुपये है. उनकी पत्नी के पास सोना, चांदी सहित अन्य संपत्ति से चार लाख 55 हजार 750 रुपये है. बड़कागांव में विरासत से मिले चार एकड़ 60 डिसमिल जमीन है. इनके ऊपर चार लाख 10 हजार 329 रुपये का ऋण है. दो आपराधिक मामला दर्ज है. वे एमएएलएलबी डिग्री विनोबा भावे विश्वविद्यालय से हासिल किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है