– इस सड़क के एलायनमेंट में दो बड़े और नौ छोटे पुल का निर्माण भी किया जायेगा
– मोहनिया-रामगढ़-चौसा के बीच की 45 किमी सड़क नवघोषित एनएच 319ए को बक्सर से वाराणसी के बीच वैकल्पिक सड़क के रूप में विकसित किया जायेगा
संवाददाता, पटना
उत्तर प्रदेश से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक नये हाइवे बक्सर-वाराणसी का निर्माण होगा. इसके तहत मोहनिया-रामगढ़-चौसा के बीच की 45 किमी सड़क नवघोषित एनएच 319ए को बक्सर से वाराणसी के बीच वैकल्पिक सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा. इस सड़क के एलायनमेंट में दो बड़े और नौ छोटे पुल का निर्माण भी किया जायेगा. इसकी आंशिक मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2022 में ही दे दी थी, इसकी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी. अब बरसात के बाद इसके आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. इस सड़क के बनने से पटना से दिल्ली आवागमन में सुविधा होगी. सूत्रों के अनुसार इस परियोजना से कैमूर जिले के कई क्षेत्रों में विकास होगा. अभी यह सड़क इंटरमीडिएट लेन की है. इसे दो लेन हाइवे के तौर पर विकसित करने के बाद इस सड़क पर वाहन अधिक रफ्तार से चल सकेंगे. इसके साथ ही इस सड़क से संबंधित बक्सर जिले में एनएच 319ए पर चौसा- बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन करीब 20 किमी लंबाई में बाइपास निर्माण के लिए 1060.16 करोड़ की लागत के साथ स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही मोहनिया में करीब तीन किमी लंबाई में भी बाइपास बनाया जायेगा. यह भी ग्रीनफील्ड यानी नयी सड़क होगी. यह सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बक्सर-वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है