संवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में नागपुरिया संविधान स्थापित करने के फिराक में हैं. भाजपा देश में अतिपिछड़ों के अधिकार को कुचलना चाहती है. उन्होंने विकासशील स्वराज पार्टी से अपील की है कि वह पूरे इंडिया गठबंधन को अपना पूरा समर्थन दे ताकि भाजपा प्रदेश में एक सीट के लिए भी तरस जाये. डॉ सिंह ने यह बातें रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति में बेलदार, नोनिया एवं निषाद जाति के अतिपिछड़ों के योगदान को सराहा और कांग्रेस के समर्थन के लिए धन्यवाद किया. इससे पहले विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य इकाई ने कांग्रेस के समर्थन का एलान किया. विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने एलान किया कि उनकी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान प्रदान किया. टिकट बंटवारे में मल्लाह समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया. संवाददाता सम्मेलन में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ उमाशंकर सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश सहनी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज रविदास सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं ,कांग्रेस की ओर से डॉ अंबुज किशोर झा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकिशोर सिंह, शिशिर कौंडिल्य, सुदय शर्मा, शशि रंजन, निधि पांडेय, रवि गोल्डेन, ममता निषाद आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है