सुपौल. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. निष्पक्ष चुनाव व भयमुक्त मतदान को लेकर हर जरूरी कार्य संपादित किया जा रहा है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कही. श्री कुमार रविवार को अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 12 अंतरराष्ट्रीय व अंतर जिला सीमा पर 14 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. जहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. कहा कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री हस्तगत करा दिया गया है. कहा कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र के 1895 मतदान केंद्रों में सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 784 एवं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 161 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. कहा कि 19 लाख 27 हजार 207 मतदाता हैं. इसमें 09 लाख 96 हजार 756 पुरूष, 09 लाख 30 हजार 410 महिला व 41 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. डीएम श्री कुमार ने कहा कि मतदान कर्मियों द्वारा 5192 पोस्टल बैलेट का उपयोग मतदान हेतु किया गया है. जबकि 316 निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किया गया. मौके पर एसपी शैशव यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, डीपीआरओ सावन कुमार आदि मौजूद थे.
15 हजार 363 लोगों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्रवाई : एसपी
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिले में स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस बल द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे पुलिस के संज्ञान में ऐसे असामाजिक तत्व जो चुनाव में व्यवधान पहुंचा सकते है, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. श्री यादव ने बताया कि जिले में अब तक 15 हजार 363 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इस साल अब तक 15039.75 लीटर देसी और 6094.395 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए कुल 412 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब सेवन और तस्करी के मामले में कुल 827 लोगों की गिरफ्तारी किया गया. 569 किलो गांजा, 26 अवैध हथियार और 34 कारतूस की बरामदगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है