13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेक प्रेस रिलीज मामले में पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार, पीआर बांड पर छोड़ा

प्रतिनिधि, किशनगंज

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान से ठीक पहले 25 अप्रैल की देर रात कांग्रेस प्रत्याशी सह सांसद डॉ मो जावेद आजाद से संबंधित सोशल मीडिया में वायरल फेक

प्रतिनिधि, किशनगंज

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान से ठीक पहले 25 अप्रैल की देर रात कांग्रेस प्रत्याशी सह सांसद डॉ मो जावेद आजाद से संबंधित सोशल मीडिया में वायरल फेक प्रेस रिलीज के मामले में सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस ने कोचाधामन के पाटकोई निवासी ज़ुलकरनैन बघारी को कोचाधामन थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. जिसे बाद में 41बी के तहत पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. मालूम हो कि 26 अप्रैल को मतदान के ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मो जावेद आज़ाद ने फेक प्रेस रिलीज से जुड़े एक मामले में एसपी सागर कुमार को सूचना देते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. मामले में उनकी शिकायत पर सदर थाना में153/2024 दर्ज किया गया था. पुलिस अनुसंधान में कई लोगों के नाम सामने आए थे जिसमें आरोपित ज़ुलकरनैन बघारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है. इस अभियान का नेतृत्व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार कर रहे थे.

क्या था मामला

किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान था. मतदान के पहले 25 अप्रैल की रात में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मो जावेद आजाद के नाम पर जालसाज तरीके से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एआईएमआईएम को समर्थन देने की बात कही गयी है और इस प्रेस रिलीज को चुनाव के महज कुछ घंटे पहले राजनीति साजिश के तहत सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम जारी जाली प्रेस रिलीज में लिखा गया कि कांग्रेस और एआईएमआईएम के बीच मुस्लिम वोट आपस में बंट जाने से इसका सीधा फायदा भाजपा को हो जायेगा. इसलिए कांग्रेस और राजद ने इस बार एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को समर्थन देने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं प्रेस रिलीज में कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद का तस्वीर भी लगी हुई है और अपील का हवाला देकर लिखा गया है कि बीजेपी और जदयू को हराने के लिए 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर वोट दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें