ललितांशु, मुजफ्फरपुर
सहरसा से अमृतसर तक चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस से कमाई के मामले में मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे पायदान पर है. गाड़ी संख्या-12203 गरीबरथ बिहार से यूपी और राजधानी दिल्ली होते हुये पंजाब तक जाती है. ऐसे में इस ट्रेन में हमेशा यात्री की भीड़ बनी रहती है.
टॉप 3 स्टेशन
पूर्व मध्य रेल के डाटा के अनुसार आमदनी के मामले में सहरसा जंक्शन नंबर-1 पर है. उसके बाद मुजफ्फरपुर का स्थान आता है. वहीं आंकड़ों के अनुसार इस ट्रेन से नयी दिल्ली से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक रहती है. ऐसे में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर नयी दिल्ली है.
मुजफ्फरपुर से 39,705 यात्रियों ने एक साल में की यात्रा
बीते एक वर्ष के रिकॉर्ड के अनुसार साल भर में इस ट्रेन से मुजफ्फरपुर से 39,705 यात्रियों ने सफर किया है. बता दें कि हाल में सहरसा से अमृतसर12203-04 गरीबरथ एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुये तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त बोगी लगाया गया है. यह सुविधा 12204 में 30 जून तक रहेगी. वहीं 12203 में एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी.
गरीबरथ में बढ़ाई जा रही बोगियों की संख्या
कम कमाई करने वाले लोग भी एसी बोगी में बैठकर सफर कर पाये, इस मकसद से गरीबरथ ट्रेन की शुरुआत की गई थी. रेलवे की तरफ से अब इस ट्रेन में कई बदलाव किये जा रहे हैं. एक बार में अधिक से अधिक लोग सफर कर पाये, इसके लिए बोगियों की संख्या बढ़ायी जा रही है.
आमदनी में टॉप-5 स्टेशन
शहर | यात्रियों की संख्या | आमदनी (करोड़) |
---|---|---|
सहरसा | 71,976 | 7.74 |
मुजफ्फरपुर | 39,705 | 4.10 |
नयी दिल्ली | 40,853 | 2.08 |
समस्तीपुर | 19,675 | 2.04 |
सिवान | 21,987 | 1.96 |
गरीबरथ ट्रेन के बारे में
- 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और रविवार को 14.30 बजे पर सहरसा जंक्शन से निकलती है, और अगले दिन 22:05 बजे पर अमृतसर जंक्शन पहुंचती है.
- 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को 04 बजे अमृतसर जंक्शन से निकलती है, और अगले दिन 11.20 बजे पर सहरसा जंक्शन पहुंचती है