Karnataka: बेंगलुरु की 17 एसीएमएम कोर्ट ने जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को 8 मई तक एसआईटी हिरासत में भेज दिया. एसआईटी अधिकारियों ने कल उसके खिलाफ दर्ज अपहरण के एक मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें एसआईटी हिरासत में भेज दिया है. वहीं, कर्नाटक में होलेनारासिपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना ने रविवार को अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया. इस मामले में रेवन्ना के बेटे प्रज्वल पर महिला का यौन शोषण करने का आरोप है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एवं पूर्व मंत्री रेवन्ना पर एक महिला के अपहरण और अवैध रूप से उसे बंधक बनाने का आरोप है जो तीन बच्चों की मां है. महिला के बेटे ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी.
रवन्ना ने खुद को बताया निर्दोष
वहीं रेवन्ना ने दावा किया कि इस मामले में उनकी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है. रेवन्ना ने बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो मई की शिकायत से संबंधित कोई सबूत नहीं हैं. यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है. मेरे खिलाफ साजिश रची गई है. अदालत में पेश करने से पहले एसआईटी की ओर से रेवन्ना को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था. एसआईटी रेवन्ना के बेटे और हासन से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है. प्रज्वल द्वारा कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने वाले वीडियो बड़ी संख्या में वायरल हुए हैं.
कर्नाटक सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को देगी वित्तीय सहायता
वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार जद(एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार बनाई गईं महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मांग की थी कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सैकड़ों की संख्या में दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता की घोषणा की है, क्योंकि यह एक विशिष्ट मामला है जो पिछले 75 वर्षों में कभी नहीं हुआ है.
हासन लोकसभा क्षेत्र से जद (एस) भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं. सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके गठबंधन सहयोगी जद (एस) उम्मीदवार को बचाने का आरोप लगाया. प्रज्वल पर कई महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप है. उन्होंने पूछा किप्रज्वल के बारे में जानकारी होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने जद (एस) के साथ गठबंधन क्यों किया? सिद्धरमैया ने यह भी जानना चाहा कि विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल को विदेश भागने से क्यों नहीं रोका.
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी
वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि अनेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और हासन लोकसभा सीट से राजग के उम्मीदवार को भारत वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है. किसी अपराध के संबंध में अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय द्वारा किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है. मंत्री ने कहा कि ‘स्कैंडल’ की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इस बात पर फैसला करेगा कि प्रज्वल को कैसे वापस लाया जाए.मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के काम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि टीम अपना काम कर रही है और उसने शिकायतों पर कानून के मुताबिक काम किया है.
Also Read: Lok Sabha Election: तीसरे चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 7 मई को 94 सीटों पर होगी वोटिंग