थाना क्षेत्र के डेमा गांव की महिला खुशबू देवी, पति राम प्रवेश राम ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन उसे गंभीर हालत में गढ़वा सदर अस्पताल लेकर गये. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मायकेवालों ने इस मामले को लेकर सदर अस्पताल में देर रात तक हल्ला-हंगामा किया. शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मृतका के पिता मझिआंव थाना के पंचायत व गांव खरसोता के टोला झीना निवासी गोविंद राम ने गढ़वा थाना में इस मामले को लेकर अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी खुशबू की 2021 में डेमा के राम प्रवेश से शादी की थी. उसे दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार को उनके बेटी की सबने मिलकर हत्या कर फांसी पर लटका दिया है. इसमें ससुर नागेंद्र राम, सास, पति राम प्रवेश राम व ननद रविता देवी को शामिल बताते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की गयी है. उनकी मांग पर मृतका का शव उसके मायके भी ले जाया गया. इसके बाद सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्ति धाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उसके पति पिंटू राम ने दी. घटना का कारण पति-पत्नी में हुआ विवाद बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है