हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ककरौड़ी, करूणमाचक, लालपुर, तरहारी, प्रतापपुर, बहछा, सिरखिंडी, संढा, गौरा, ठेकही, बंडोल, आगत सहित अन्य गांवों में राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कई जगहों पर नागरिकों एवं प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान साढमाफ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नजीर बेग ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास का समय आ गया है. पांच सालों के बाद यह मौका एक बार मिलता है. उन्होंने मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि वह अपना बहुमूल्य वोट सोच समझकर करें. वहीं कुमारी अनिता ने कहा विकास का वादा नहीं, संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. उन्होंने कहा कि गांवों व शहरों का कायाकल्प ही उनका लक्ष्य है. जहां जहां वे जा रही हैं. वहां जनता से अपार समर्थन मिल रहा है. मौके पर उपस्थित पंचायती राज के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नजीर बेग, जैनुल हक, प्रशांत कौशल, मौलेश्वरी यादव, दशरथ यादव, अनिक राम, शंकर राम, कपिल महतो, अजय यादव, स्वारथ राम, पूर्व मुखिया पारस पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है