24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के लिए शुरू हुआ 15 दिवसीय चक धूम धम समर कैंप

बच्चों के लिए शुरू हुआ 15 दिवसीय चक धूम धम समर कैंप

मुजफ्फरपुर. जिला स्कूल छात्रावास स्थित किलकारी बाल भवन में रविवार को 15 दिवसीय चक धूम धूम समर कैंप की शुरुआत की गयी. उद्घाटन चैपमैन स्कूल की पूर्व प्राचार्या डॉ पुष्पा प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जरूरी है. इस मौके पर बच्चों ने गणेश वंदना पर नृत्य, कठपुतली कलाकार सुनील ने कठपुतली शो, प्रो अमन ने जादू शो सहित सामा चकेवा नृत्य और समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने कहा कि यहां आठ से 16 वर्ष के बच्चे प्रमंडल बाल भवन में प्रशिक्षण ले सकते हैं. यह पूरी तरह निशुल्क है. 15 मई तक चलने वाले समर कैंप को लेकर बच्चों के साथ प्रशिक्षक अभिभावक काफी उत्साहित हैं. पटना से आये कला प्रशिक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि समर कैंप प्रतिवर्ष नये रंग बिखेर जाता है. यहां सीखने और सिखाने के अलावा देश की इन्द्रधनुषी संस्कृति को जानने और समझने का महत्वपूर्ण अवसर है. नामांकन प्रभारी सुजाता कुमारी ने बताया कि समर कैंप में अलग अलग विषय में प्रशिक्षण के लिए सिर्फ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र या स्कूल का आइडी कार्ड का फोटो कॉपी नामांकन काउंटर पर जमा करके निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल संसाधन सेवी नेहा कुमारी ने किया. उन्होंने बताया कि यहां नाटक, नृत्य, चित्रकला, हस्तकला, स्पोर्ट्स, संगीत, पपेट शो के साथ फन गेम, जंगल भ्रमण, और विज्ञान का मजा जैसे कार्यक्रम से बच्चे जुड़ सकेंगे. इस मौके पर यशवंत परासर, मुरारी कुमार, रितिका, प्रो संतोष सारंग, रिंकू कुमारी, अनंग प्रकाश पॉल, गौरी शंकर मिश्रा, तन्नू प्रिया, मुस्कान कुमारी, अमित कुमार, विनोद कुमार विश्वकर्मा, सुजाता कुमारी, रूपा पाठक, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें