सिमडेगा. लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर व्यय गतिविधियों का आकलन के लिए व्यय प्रेक्षक एसआर नेदुमारन रविवार को सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने सिमडेगा परिसदन भवन के सभागार में चुनाव व्यय अनुश्रवण टीम के पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि व्यय अनुश्रवण के लिए चिह्नित सभी संस्थाएं, आचार संहिता व विधि-व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, व्यय कोषांग समेत सभी सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्कॉयड, वीडियो वीविंग टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने व अनाधिकृत व्यय को रोकना मुख्य उद्देश्य है. बैंक में होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन या निकासी की सूचना, नकदी वितरण व पेट्रोल पंप की निगरानी करते हुए इसकी सूचना व्यय कोषांग को उपलब्ध करायें. चेकनाका व अपने सूचना तंत्र के आधार पर अवैध शराब, नकदी, उपहार की वस्तु, ड्रग्स सहित असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अब तक चार लाख, 46 हजार मूल्य के अवैध शराब व जावा, महुआ की बरामदगी की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने अब तक 10 लाख नकद बरामद करने की जानकारी दी, जिसमें से नौ लाख मुक्त किया जा चुका है. उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम व एसएसटी टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का पालन कराये जाने के लिए संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. व्यय प्रेक्षक ने मतदान के तीन दिन पूर्व आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्य, त्योहार आदि में जुटे लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. पेट्रोल पंपों में ट्रांजेक्शन व वितरण पर भी निगरानी रखने की बात कही. इसके अलावा व्यय प्रेक्षक ने बांसजोर प्रखंड के अंतर्गत इंटर स्टेट बॉर्डर पर स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां गुजरने वाली सभी गाड़ियों का अच्छे से चेकिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी गौरव कुमार, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है