19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की सुविधाओं के लिए आवाज उठाने वाला हो सांसद

जो उम्मीदवार जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए संसद में आवाज उठा सकें, हमें ऐसे नेता को मत देना चाहिए. हमें ऐसे उम्मीदवार का चयन कर संसद भेजना चाहिए, जो सासाराम लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सके और जिले में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें.

भभुआ नगर. जो उम्मीदवार जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए संसद में आवाज उठा सकें, हमें ऐसे नेता को मत देना चाहिए. हमें ऐसे उम्मीदवार का चयन कर संसद भेजना चाहिए, जो सासाराम लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सके और जिले में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें. आमजनों की जरूरतों का ख्याल रख सके और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके. जात-पात से ऊपर उठकर जो लोगों के दुख दर्द में शामिल हो, ऐसे प्रत्याशी को हम अपना मतदान करेंगे. उक्त बातें रविवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम, मेरा सांसद कैसा हो कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व किसानों ने कही. हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कहा मेरा सांसद ऐसा हो जो क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोगों का भी ख्याल रखें, जिले में उद्योग धंधे स्थापित करें, हमारा जिला कृषि प्रधान है इस लिए कृषि को बढ़ावा देने के लिए समय से सिंचाई की व्यवस्था मिले. किसानों को समय से उर्वरक, सही बीज व किसानों को छिड़काव के लिए दवा मिले. हमारा सांसद इन सब बातों का ख्याल रखने वाला हो. साथ ही लोगों ने कहा राज्य में कैमूर जिला एक ऐसा जिला है जहां कई पर्यटक स्थल स्थापित हैं, यहां के पर्यटक स्थलों का बढ़ावा मिले व जिले में उद्योग धंधे के साथ कंपनियां स्थापित होंगी, तो बेरोजगारी को लेकर जिले से जो लोग पलायन कर रहे हैं इस पर विराम लग सकेगा. गौरतलब है कि प्रभात खबर द्वारा एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेरा सांसद कैसा हो संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील भी की जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मतदान करें और एक विकासशील सांसद का चुनाव हो जो अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ राज्य व देश का भी विकास कर सके. = बोले शहरवासी = अधिवक्ता जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हमारा सांसद हम लोगों के बीच का हो, जो जनता के सभी मुद्दों को सुने समझे व विचार करें, हम ऐसे व्यक्ति को ही अपना सांसद चुनेंगे. = ईंट भट्ठा संचालक बुचु सिंह ने कहा जात-पात, धर्म से उठकर जो सबका विकास करें, हम ऐसे व्यक्ति को ही अपना मतदान करेंगे. = पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव रामप्रसाद सिंह ने कहा कि जो हमारे दैनिक जीवन उपयोग में आने वाले सड़क, गली, नाली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य का ख्याल रखें, हम उसे ही अपना मतदान करेंगे. = अधिवक्ता अमरनाथ सिंह ने कहा कि कैमूर पर्यटक के लिए एक अच्छा जगह है, पर्यटक के क्षेत्र में अगर विकास होगा तो लोगों की रोजगार मिलेगा व लोगों का पलायन भी रुकेगा. जो क्षेत्र का विकास करेगा हम उसे ही अपना मतदान करेंगे. = अधिवक्ता सह दवा व्यवसायिक रवि अग्रवाल ने कहा की कैमूर जिला कृषि प्रधान जिला है, कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा के लिए किसानों को सिंचाई, समय पर उर्वरक व बीज उपलब्ध कराये, हम ऐसा ही प्रत्याशी को चुनेंगे. = किसान जितेंद्र दुबे ने कहा कि किसान जीतोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन जब इनका फसल तैयार होता है तो समय पर सरकार द्वारा खरीदारी नहीं करने के कारण औने-पौने दाम पर बेचना पड़ता है. किसानों का भी जो ख्याल रखें, ऐसे प्रत्याशी को ही मतदान करना चाहिए. = संवेदक चंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल बीत गये, आज देश अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन, आज भी जिले के अधौरा प्रखंड के लोग सड़क, बिजली व मोबाइल टावर से वंचित हैं जो अधौरा प्रखंड के लोगों का भी दुख दर्द समझता हो, ऐसे प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे. = अधिवक्ता रमेश प्रसाद निषाद ने कहा कि जो हमारी बातों को ख्याल करें, चुनाव जीतने के बाद भी लोगों के दुख दर्द में शामिल हो व जनता को अपना परिवार समझे, हम ऐसे प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे. = सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू पांडे ने कहा धर्म जाति से उठकर सासाराम संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य करे व क्षेत्र के विकास के लिए अपनी बात सदन में स्पष्ट रूप से रख सके, ऐसे प्रत्याशी को ही मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें