शेखपुरा. सदर प्रखंड के दुल्लापुर गांव में संपति बंटबारे के विवाद को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चलने के साथ ही रोड़ेबाजी की घटना घटी. इस घटना में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना घटना में कुल नौ लोग घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के पांच जबकि, दुसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के सुकन यादव,सोनू कुमार,चम्पा देवी, कौशल कुमार ,अशोक यादव शामिल है. जबकि दुसरे पक्ष से अनरवा देवी ,रेणुदेवी,ब्रह्मदेव यादव ,प्रमोद कुमार शामिल है. इस संबंध में ब्रह्मदेव यादव ने बताया की बीस साल पहले ही बंटवारा हो चूका है.लेकिन अब जमीन की कीमतों में वृदि के कारण विवाद पैदा कर फिर से जमीन को बांटने कि बात को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट की घटना घटी.
पराली का भूसा तैयार करने के विवाद में मारपीट
शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के वर्मा गांव में खेत में पराली से भूसा तैयार करने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनो तरफ से जमकर लाठियां चली और रोड़ेबाजी की गयी॰ घटना में दोनो पक्ष के 9 लोग घायल हो गए. इस घटना में एक पक्ष के 6 तथा दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष की ओर से अरुण सिंह,चंपा देवी, शुभम कुमार, सुजीत कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य के रूप में की गई है. जबकि, दूसरे पक्ष से पिंकेश सिंह सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों में पिंकेश सिंह की हालत गंभीर रहने के कारण इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि घटना में दोनो पक्ष के 9 लोग घायल हुए है. घटना के संबंध में एक तरफ से चंपा देवी और दूसरी ओर से पिंकेश सिंह ने एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है