21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय का कामकाज आज से मॉर्निंग

जिले में प्रचंड गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कामकाज सोमवार से मॉर्निंग समय में संपादित किया जाएगा. इसे लेकर जिला जज पवन कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया है.

शेखपुरा. जिले में प्रचंड गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कामकाज सोमवार से मॉर्निंग समय में संपादित किया जाएगा. इसे लेकर जिला जज पवन कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया है. आदेश के तहत न्यायालय का कामकाज सवेरे 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किया जाएगा. इसमें 9:30 बजे से 10 बजे के बीच मध्यान हा समय निर्धारित किया गया है. जिले में लगातार तेज पछुआ और अधिकतम तापमान पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रहने के बाद यह निर्णय लिया गया है. हाल ही में पटना उच्च न्यायालय से वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आए न्यायाधीश न्यायमूर्ति रूद्रप्रकाश मिश्रा ने भी जिले के न्यायालय के कामकाज को मॉर्निंग सत्र में संचालित करने कि सलाह दी थी. इस संबंध में मुकदमा लड़ने आने वाले लोगों की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कामकाज को अन्य साल की भांति मॉर्निंग में ही संचालित करने की मांग की थी. अधिवक्ताओं के इस मांग को जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विपिन कुमार ने जिला जज के सामने अग्रसारित किया. जिस पर निर्णय लेते हुए जिला जज ने न्यायालय के कामकाज को मॉर्निंग करने का आदेश जारी किया. परंपरागत रूप से मॉर्निंग का सत्र में न्यायालय का संचालन अप्रैल माह से ही शुरू हो जाता है. लेकिन अब यह आगामी दो माह तक नए आदेश के तहत संचालित किया जाएगा. उसके बाद पहली जुलाई से न्यायालय का कामकाज फिर से नियमित रूप से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें