बखरी. मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुबह 6:30 बजे बखरी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के नेतृत्व में मैराथन दौड़ कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों, पुलिस, पीएचसी अग्निशमन कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अनुमंडल चौक से शुरू हुई मैराथन दौड़ कामास्थान, फरकिया बस स्टैंड,महादेव स्थान चौक,सब्जी मंडी,पुरानी थाना चौक,पुरानी दुर्गा स्थान, कर्पूरी चौक, मां चित्र मंदिर रोड होते हुए अंबेडकर चौक करीब तीन किलोमीटर पहुंच कर समाप्त हुई. इस दौरान मतदान के महत्व और मतदाता की भूमिका से संबंधित नारे लगाए जा रहे थे.एसडीएम ने बताया कि आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी अहम है. इसलिए 13 अप्रैल को अवश्य मतदान करें.साथ ही कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को ले लगातार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.इस दौरान मैराथन में शामिल सभी लोगों से दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन मॉर्निंग वॉक करने की अपील उन्होंने की है. जिससे आप सभी लोग स्वस्थ व तंदरुस्त रहेंगे.कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी श्रवण रविदास, पीएचसी के फार्माशिष्ट प्रभात कुमार, उमेश कुमार, संतोष कुमार प्रधान, मंतोष कुमार यादव, कृष्णा मोहन राम, रितिक कुमार, रजनीश कुमार, अखिलेश, पंकज, रूपेश, मनीष, राजा, नीतीश, रौनक, शिवहरि, जोया, आकांक्षा, सिन्दूरी, नेहा, मनीषा, गौरी, सुरुची, मन्ना, समोद, राहुल मैक्स आदि ने भाग लिया. इधर बुनियादी केंद्र बखरी के प्रबंधक डॉ सुनीता के नेतृत्व में गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है