मेदिनीनगर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पलामू इकाई के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे. श्री गुप्ता रविवार को रेडक्रॉस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम पलामू क्लब में होंगे. सुबह आठ से नौ बजे तक गोष्ठी के बाद हेल्थ चेकअप कैंप लगेगा. साथ ही सोसाइटी से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी रक्तदान करेंगे. हेल्थ चेकअप कैंप में जेनरल फिजिशियन व आंख, दांत के चिकित्सक जांच करेंगे. शुगर आदि की भी जांच की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए पलामू सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी दी जायेगी. सचिव ने कहा कि 13 मई को पलामू लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत छह मई को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होगा. सुबह सात से आठ बजे तक सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य नावाहाता, सेवा सदन रोड, शिवाला घाट आदि क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर मतदान की अपील करेंगे. 11 मई को भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलेगा. मौके पर नवनीत कुमार उर्फ बिट्टु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है