टिकारी. अग्निशमन विभाग द्वारा रविवार को टिकारी बाजार के अति व्यस्तम टिकारी थाने के समीप व चिल्ड्रेन पार्क के समक्ष आग से बचाव के तौर-तरीकों की जानकारी आम लोगों के साथ साझा की गयी. बताया गया कि गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं प्रबल होती हैं. इसलिए हमें अपने विविध कार्यों को संयमित होकर संचालित करना चाहिए. गेहूं व अन्य रबी फसलों की र्थेसिंग चल रही है. इसलिए हमें र्थेसिंग से पूर्व उस स्थान पर कम से कम 500 से 1000 लीटर पानी रखना चाहिए. इससे हम किसी भी प्रकार के आकस्मिक स्थिति से निबट सकें. मवेशियों की सुरक्षा के लिए धुआं हमें अपने सामने करना चाहिए और गौशाला से निकलने से पूर्व आपको आग बुझा देना चाहिए. बच्चों को खेलने के लिए माचिस, बम या पटाखा आदि नहीं देना चाहिए. बीड़ी व सिगरेट का सेवन करने के बाद उसे पूरी तरह से बुझा कर ही फेंकना चाहिए. शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए विद्युत परिपथ पर अधिक भार नहीं देना चाहिए. सिलिंडर के उपयोग सावधानी से करना चाहिए और आग पकड़ लेने पर कैसे बुझाया जाये यह भी बताया गया. किसी भी व्यक्ति के शरीर में आग लग जाने पर भागना नहीं चाहिए. बल्कि जमीन पर लेट कर लुढ़कना चाहिए. इससे आग जल्दी से बुझ जाती है. इसके लिए इन्होंने “रुको ,लेटो और लुढ़को ” का भी मंत्र दिया. नागरिकों के सुविधा के लिए इन्होंने अग्नि शमन विभाग अधिकारी का फोन व मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया. साथ ही उपस्थित लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी श्री सिंह के अलावा अग्निशमन चालक, अशोक कुमार चौधरी, राहुल कुमार, राजाराम पासवान सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है