12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह दस बजे के बाद घरों में बंद हो जाते हैं ग्रामीण, आसमान से बरस रहा आग

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण इन दिनों तेज हवा के साथ लू चलना शुरू हो गया है. लू के कहर के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है

फाइल-8- 5 मई- फोटो- 4- शहर के सड़क पर पसरा सन्नाटा बक्सर. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण इन दिनों तेज हवा के साथ लू चलना शुरू हो गया है. लू के कहर के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. तेज आंधी जैसी गर्म हवा के चलने के कारण ग्रामीण किसान इन दिनों सुबह दस बजे ही अपने-अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं. वही तापमान में वृद्धि होने से जिले के लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है. गर्मी के कारण एक तरफ लोगों की परेशानी बढ़ी है. वहीं गर्मी के कारण बीमारियों में भी इजाफा हो गया है.तापमान में वृद्धि होने से जिले के लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है. गर्मी के कारण एक तरफ लोगों की परेशानी बढ़ी है. वहीं गर्मी के कारण बीमारियों में भी इजाफा हो गया है. तेज पछुआ हवा के कारण सब्जी व मेंथा की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर भी मायूसी है. गत कुछ दिनों से मौसम की तल्ख मिजाज से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. तापमान में वृद्धि हाेने से बिजली भी शहरवासियों के लिये बनी आफत तापमान में लगातार वृद्धि जारी है, मगर शहर की बिजली लोगों को रूला रही है. कारण भीषण गर्मी में ट्रिपिंग के चलते शहर की बिजली बार-बार कट रही है. बिजली आपूर्त चरमराने से शहरवासियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह से लेकर देर रात तक बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. जिसके चलते कई इलाकों में सुबह-शाम पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. तापमान में बढ़ोत्तरी होने से लोग दोपहर में घरों से नहीं निकल पा रहे है. तेज धूप के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल है. मगर घर में भी रहने पर लोगों को राहत नहीं है. वजह साफ है बिजली का बार-बार कटना. गर्मी बढ़ने के चलते एसी, कूलर, पंखे, चलने से ओवर लोड के कारण पावर ट्रांसफार्मरों से प्यूज उड़ने व ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिजली की आंख मिचौली के कारण कोईपुरवा, ज्योति चौक, बाइपास, सिडिंकेट समेत शहर के कई इलाकों में लोगों का जीना मुहाल है. इस बाबत अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ते ही पावर ट्रांसफार्मरों पर लोड़ बढ़ गये है, जिस कारण बिजली की कटौती करनी पड़ रही है. पछुआ हवा ने झुलसाया रविवार को जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आस-पास रहा. वही पूरे दिन पछुआ हवा बहने के कारण लोगों को दिन में सड़कों पर निकला मुश्किल हो गया. तीखी धूप के कारण लोगों का चेहरा झुलस रहा था. अन्य दिनों की तरह गर्मी अधिक होने के कारण रविवार को सरकारी कर्मचारियों का अवकाश होने के बाद भी घरों में राहत नहीं मिला. मौसम वैज्ञानिक डॉ़ पीके द्विवेदी ने बताया कि गर्मी अभी और बढ़ेगी. आज और कल तूफानी हवायें बहने की संभावना कृषि वैज्ञानिक डॉ़ पीके द्विवेदी का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को तूफानी हवाएं बहने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों के अंदर तूफानी चक्रवाती हवायें बिहार में भी आने की संभावना है. इस दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है. पारा चढ़ा, घड़े देशी फ्रिज की बढ़ी मांग डुमरांव. आज कल भले ही लोग फ्रीज रखें हो. लेकिन देशी फ्रीज की बात ही कुछ और है. बड़े शौक से लोग देशी फ्री का इस्तेमाल आम से खास लोग करते है. बढ़ते तापमान, चिलचिलाती धूप में देशी फ्रिज की जरूरत लाजमी है. आम से लेकर खास तक देशी फ्रिज का उपयोग करते है. जैसे-जैसे मौसम अपना मिजाज बदल रहा है, वैसे जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. तेज धूप से व्याकुल लोग ठड़े पानी के लिए देषी फ्रिज को ही पसंद कर रहे है. कुम्हारों द्वारा मिट्टी के बनाए गए घड़ा और सुराही की मांग बढ़ने लगी है. गोला रोड़ सब्जी मंडी, स्टेशन रोड लगटू महादेव के समीप सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में देशी फ्रिज बनाने, बेचने का काम जारी है. दूर-दराज गांवो से घड़ा और सुराही मंगाया जा रहा है. इस बाबत सुरेंद्र, बबन और मनीष का कहना है कि देशी फ्रिज की डीमांड लगातार बढ़ रही है. बाजारों में मांग बढ़ने से सुराही व घड़ा निर्माण का कार्य चल रहा है. आज कल टोटी लगे सुराही बाजार में तेजी से बिक्री हो रहा है. घड़ा 70 से 250 रूपया, सुराही 150 से लेकर 350 रुपये तक है. निर्माण में लगे लोगों ने बताया कि घड़ा व सुराही गैरसरकारी व सरकारी कार्यालयों में अधिक डिमांड है. आज कल देशी फ्रिज ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग अधिक पसंद कर रहे है. सब्जी गोला के अलावे लंगटू महादेव के समीप घड़ा व सुराही बिक्री के लिए सजाया गया है. ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें