जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील एआइटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. छह मई को जेआरडी के नये डेको टर्फ कोर्ट में इसकी शुरुआत होगी. यह जानकारी रविवार को टाटा स्पोर्ट्स चीफ मुकुल चौधरी और डी दास (ऋषि) ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट 10 मई तक चलेगा. टूर्नामेंट का 75 प्रतिशत मैच जेआरडी और 25 फीसदी मैच एनआइटी में होगा. इसमें देश भर के 15 राज्यों से 56 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. मुख्य अतिथि टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगे.
खिलाड़ी वीएम रंजीत लेंगे हिस्सा
मुकुल चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में ऑल इंडिया रैंक 13 वीएम रंजीत हिस्सा ले रहे हैं. झारखंड से देव सिन्हा खेल रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ी प्रियांश अग्रवाल ने भी इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन वे क्वालिफाई नहीं कर पाए.
सिंगल में 20 व डबल में मिलेंगे 15 अंक
टूर्नामेंट के सिंगल में जीतने वाले को 20 और डबल में जीतने वाले को 15 नेशनल रैंक दिए जाएंगे. फाइनलिस्ट को सिंगल में 15 और डबल में 10 नेशनल रैंक दिए जाएंगे. मुकुल चौधरी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से खेल शुरू होगा, जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेगा. ब्रेक के बाद दोपहर तीन बजे से पुन: खेल शुरू होगा. यह व्यवस्था भीषण गर्मी को देखते हुए की गयी है. सिंगल्स विजेता को 12 हजार 500 और डबल्स के विजेता को 6200 रुपये प्राइज मनी दी जायेगी. इसके अलावा सिंगल्स फाइनलिस्ट को 8400 और डबल्स फाइनलिस्ट को 3800 रुपये प्राइज मनी दी जायेगी. मौके पर विभूति आडेसरा व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है