चौसा प्रशासन ने शनिवार को विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया एवं इस दौरान लोगों से मिलकर निर्भीक मतदान का अपील किया. फ्लैग मार्च में सीओ शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी, सीआरपी टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीवा कुमार के नेतृत्व में दर्जनों सीआरपी के जवान ने चौसा मुख्यालय सहित तुलसीपुर, अभिया टोला, लक्ष्मीनियां टोला, पैना, चंदा, अजगैवा, भवनपुरा टोला टीलहारही व अन्य विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से निर्भीक और निष्पक्ष मतदान का अपील किया. इस दौरान थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा की मतदाता निर्भीक होकर मतदान करे किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अविलंब जानकारी दें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. चुनाव में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बल और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस दौरान भूषण पासवान, मनोज कुमार पासवान सहित भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है