21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया प्रचार का शोर बूथ लेवल माइक्रो मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी

थम गया प्रचार, बूथ लेवल माइक्रो मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी

रविवार को सारा दिन रोड शो में व्यस्त रहे प्रत्याशी, स्टार प्रचारक व गठबंधन के सहयोगियों ने भी दिया साथ

प्रतिनिधि,मधेपुरा

रविवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. तीसरे चरण में शामिल मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तारीख 22 अप्रैल से शुरू हुआ प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर के साथ 5 मई तक जारी रहा. 7 मई मंगलवार को मतदान है.

आठ प्रत्याशी मैदान में, जदयू राजद के बीच है सीधी टक्कर

मधेपुरा लोकसभा के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में है. इनमें राष्ट्रीय जनता दल के डॉ कुमार चंद्रदीप, जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव, बहुजन समाज पार्टी के अरशद हुसैन, युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजब लाल मेहता, समझदार पार्टी के उच्चेश्वर पंडित, भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक के कामेश्वर यादव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के जवाहरलाल जायसवाल एवं आदर्श मिथिला पार्टी के सुरेश्वर पोद्दार शामिल है. इस लोकसभा क्षेत्र में जदयू एवं राजद के बीच सीधी टक्कर हैं. बिहार की राजनीति में बदलाव के साथ-साथ जातीय समीकरण में भी परिवर्तन हुआ है. तमाम चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच मतदाता मौन है. यही कारण है कि दोनों खेमे में बेचैनी का आलम भी दिख रहा है. उदासीन मतदाता को बूथ पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर राजनीतिक दल लगातार कवायद कर रहे हैं. मतदान का प्रतिशत गिरने से निश्चित तौर पर चुनाव के परिणाम पर बेहद चौंकाने वाला असर पड़ सकता है.

बूथ लेवल माइक्रो मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी

मधेपुरा लोक सेवा के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र में 1148 भवन में 2045 बूथ है. इसके अलावा आलमनगर एवं सोनबरसा सुरक्षित क्षेत्र में एक-एक सहायक मतदान केंद्र भी है. लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 20 लाख 73 हजार 587 है. इनमें पुरुष मतदाता 1074243 है. महिला मतदाताओं की संख्या 996852 है. प्रत्याशियों का पूरा जोर बूथ लेवल माइक्रो मैनेजमेंट में है ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा उनके पक्ष में मतदान करें. विधानसभा वार आलमनगर विधानसभा में कुल मतदाता 375077 है, बिहारीगंज विधानसभा में 335590 मतदाता है, मधेपुरा विधानसभा में 354072 मतदाता है, जबकि सहरसा जिले के सोनबरसा विधानसभा में 321124 मतदाता है. सहरसा विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 378690 है. जबकि महिषी विधानसभा में 309034 मतदाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें