14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पुत्र की मौत से मजदूर पिता पर टूटा दुखों का पहाड़

करंट लगने से शिक्षक की मौत की घटना से पूरा परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है

सुलतानगंज . करंट लगने से शिक्षक की मौत की घटना से पूरा परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है. मजदूरी कर परिवार चलाने वाले पिता का शिक्षक बनने के बाद दिलीप एक मजबूत सहारा बना था. परिवार में खुशी का माहौल था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. विगत वर्ष दिलीप की शिक्षक की नौकरी लगी थी. वह काफी परिश्रम से बीपीएससी की परीक्षा पास कर एनके हाई स्कूल, झंडापुर नवगछिया में हिंदी शिक्षक के रूप में पिछले साल ही योगदान किया था. परिवार के लोग खुश थे कि अब दुःख के दिन बीत गये, लेकिन रविवार की घटना से सभी हतप्रभ है. परिजन विद्युत विभाग की लापरवाही से दिलीप की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. मां-पिता के इकलौता लाल को सरकारी नौकरी मिली थी. खुशी के दिन आने वाले थे. दिलीप की शादी को लेकर रिश्ता आ रहा था. अचानक करंट से मौत के बाद पूरा परिवार मातम है. मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. दिलीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था. दो भाई मजदूरी करते हैं. पिता भी मजदूरी का बेटा को पढा-लिखा कर जीवन यापन करते थे. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने घटना की जानकारी मिलने पर परिजन को सांत्वना दी. दुख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इधर दूसरे प्रदेश में रह रहे दोनों भाई के सुलतानगंज पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. अंतिम संस्कार भाई के आने के बाद होगा. बिहपुर में कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच जमालपुर ढाला से पश्चिम पोल संख्या 74/07 के समीप रविवार की शाम अज्ञात ट्रेन से गिर कर एक युवती की मौत हो गयी. युवती की पहचान नही हो सकी है. युवती की उम्र लगभग 15 से 16 वर्ष है. बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव को झंड़ापुर थानाध्यक्ष ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पहचान के लिए शव को 72 घंटे सुरक्षित रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें