सारठ बाजार. उड़ीसा राज्य के जगतसिंहपुर निवासी चितरंजन दास और बिहार के हाजीपुर निवासी पंकज कुमार से 10-15 लोगों ने 51 हजार रुपये की छिनतई कर ली. चितरंजन व पंकज ने थाने में इसकी शिकायत दी है. इधर, अनुसंधान के क्रम में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चितरंजन दास ने बताया कि, वह गुजरात के अहमदाबाद में धागे के प्लांट में मैनेजर है. बाबाधाम और बासुकिनाथ में दर्शन पूजा करने करने आये थे. इसी दौरान मजदूर सप्लाइ का काम करने वाले पिंडारी गांव निवासी अलवीन शेख ने फोन कर बताया कि कुछ मजदूर काम के लिए जाना चाहते हैं. यह कहकर सारठ बुला लिया और मजदूर को भेजने के लिए भाड़ा और खर्च के लिए पैसाें की मांग की. रविवार को जाने की बात बतायी. कुछ देर बाद कहा कि पैसा दे दीजिये बाद में भेज देंगे. उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो बाइक में बैठा कर मधुपुर ले जाने की बात कही. इसी क्रम में लालगढ़ के पास 10-15 लोगों को बुलाकर मारपीट कर 51 हजार की छिनतई कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है